दुद्धी सोनभद्र ।अमवार चौकी क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है जिसमें कनहर सिंचाई परियोजना के अमवार में स्थित कच्ची बांध के नीचे खुदे एक गहरे गड्ढे में डूबने से एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान महिमा पुत्री सुंदरलाल के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि महिमा अपने पटीदारी के दादी के साथ कच्ची बांध की ओर रविवार को लगभग साढ़े 10 बजे बकरी चराने गई थी। बकरी चराते समय वह बांध के नीचे खुदे गड्ढे में फिसलकर गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए थे, जिससे यह हादसा हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष ने आरोप लगाया कि कच्ची बांध के नीचे जगह-जगह दर्जनों गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं, जिनमें बारिश से पानी भर गया है। इन गड्ढों के किनारे न तो सुरक्षा पट्टियों का घेराव किया गया है और न ही सुरक्षा की दृष्टि से कोई गार्ड तैनात है।
परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव लेकर फील्ड हॉस्टल पर डेरा जमा लिया है। वे ठेकेदार को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं। जब तक ठेकेदार नहीं आएगा, तब तक परिजन अग्रिम कार्रवाई को मानने को तैयार नहीं हैं।
खंड तीन के जेई नंदलाल यादव ने बताया कि कच्ची बांध के नीचे नाला निर्माण के लिए टेस्टिंग के लिए 3 फीट गहरे कई गड्ढे खुदे गए हैं। काम शुरू ही हुआ था कि बरसात होने लगी और काम ठप्प हो गया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को वर्किंग साइट की तरफ जाना ही नहीं चाहिए। ठेकेदार को गड्ढों के किनारे सुरक्षा पट्टी लगाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही बांध के नीचे पीएसी के जवानों की तैनाती के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तैनाती की मांग की जाएगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह