
थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाईवे 709B पर सर्विस रोड निर्माण कार्य के चलते दिनांक 01 जून 2025 से 07 जून 2025 तक उक्त मार्ग पर यातायात आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। यातायात के सुगम संचालन एवं जनसुविधा हेतु निम्नलिखित रूट डायवर्जन लागू किया जा रहा है:
डायवर्जन व्यवस्था:
1. सहारनपुर से नानौता/शामली/दिल्ली की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन:
ये वाहन चुनहेटी बाईपास कट से होते हुए कुम्हारहेड़ा बाईपास कट के रास्ते गंगोह रोड से होकर तीतरो – नानौता होते हुए अपने गंतव्य (शामली/दिल्ली) की ओर प्रस्थान करेंगे।
2. नानौता से सहारनपुर शहर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन
ये वाहन नानौता के संजय चौक से होकर गंगोह-सहारनपुर मार्ग से होते हुए सहारनपुर शहर की ओर संचालित होंगे।
सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।
“आपकी सुरक्षा, हमारा दायित्व है।”
– सिद्धार्थ वर्मा पुलिस अधीक्षक (यातायात) जनपद सहारनपुर!
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़