
खबर जनपद बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विनवठ गांव का है। जहां के रहने वाले अनूप यादव पुत्र जयप्रकाश यादव उम्र करीब 17 वर्ष, यह आज रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे घर से निकलकर खेतों की तरफ चला गया। और 2 किलोमीटर दूर गांव के ही रहने वाले शिव शंकर यादव के खेत पर पहुंचकर बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही आसपास के चरवाहो ने देखा तो परिजन व ग्रामीणों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बबेरू कोतवाली पुलिस , प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत ने पहुंचकर घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दिया। वही मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच पड़ताल किया है, उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया है। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मृतक अनूप यादव तीन भाई और एक बहन थी, जिसमें मृतक अनूप यादव सबसे बड़ा था मृतक की मां सावित्री देवी की 6 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी पिता जयप्रकाश यादव व भाई अनुज अनुपम व बहन शिवानी देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट