जनसुनवाई में पहुंची भाजपा पार्षद पूजा अर्पित मालवीय

जनसुनवाई में पहुंची भाजपा पार्षद पूजा अर्पित मालवीय, नगर पालिका में चल रही लापरवाहियों को किया उजागर, नगर पालिका से वार्ड के विकास कार्यों की फाइले गुमने की भी की है शिकायत-

नर्मदापुरम से राजेन्द्र धाकड़ की रिपोर्ट-

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में वार्ड नंबर 12 की पार्षद पूजा अर्पित मालवीय अपनी शिकायत लेकर पहुंची, शिकायत में उन्होंने बताया कि नगरपालिका में उनके वार्ड के विकास कार्यों की फाइले जमा की गई थी, जिनमे से एक कालिका नगर ए.टी.एम. के पीछे सी.सी. रोड निर्माण की फ़ाइल थी और दूसरी शंकर मंदिर पर लगने वाले पेवर ब्लॉक की फ़ाइल थी, जिनकी जानकारी मांगने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आपकी फाइल मिल नहीं रही हैं, तो कुछ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि आपकी फाइल अध्यक्ष महोदय के पास है फाइलों की जानकारी नहीं मिलने से वार्ड के विकास कार्य रुके हुए हैं, जिससे वार्ड के लोगों में आक्रोश है जिसकी शिकायत के लिए वार्ड पार्षद कलेक्टर महोदय के समक्ष उपस्थित हुई, और फाइलों की जानकारी प्राप्त करने एवं रुके हुए वार्ड के कार्यों को कराने के लिए कलेक्टर महोदय को आवेदन दिया।

Leave a Comment