
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बच्चों के साथ दीपावली मनाई
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
उदय नगरः सोबियापुरा ,आनंद ग्राम, पंचायत मे बच्चों के साथ दीपावली के महापर्व को मनाया ,सबसे पहले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सरपंच
अन्नू बाई पति लक्ष्मण सिंह परिहार का सम्मान किया गया, उनके बाद आंगनबाड़ी से रिटायर माता जी का सम्मान किया गया,,,,,भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के बारे में बच्चों को जागरूक किया , भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट की देवास जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा गोस्वामी ने ,वहां पर बच्चों से चर्चा करी,चीन के समान का बहिष्कार करना है अपने यहॉ बनी चीजों को खरीदना है ,ऐसे बच्चों को समझाया गया,कैलाश मानसरोवर की मुक्ति का महासंकल्प भी दिलाया गया ,,इसके बाद बच्चों को आइसक्रीम और स्वादिष्ट भोजन कराया गया ,,,,,,लड़कियों को रंगोली कंपटीशन कराया और उन्हें प्राइस दिया गया ,लड़कों को रेस कराई और उन्हें प्राइस दिया गया,,,,बच्चों को कपड़े दिये गये और विभिन्न तरह के पटाखे से बच्चों ने त्योहार को मनाया , इस समय स्कूल में 100 बच्चों के आसपास उपस्थित थे, इस दौरान श्रीमती महेंद्र कुंवर उदावत, सुनीता उदावत ,एवं मंजू राजावत उपस्थित रहे।