
आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 03.06.2025 को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक ईशन नदी बचाओ अभियान के तहत चल रहे श्रमदान में अरथरा पुल के पास ईशन नदी पर रामनगर, बड़ागांव, जिटौली, बिजोरी, जावड़ा आदि गांव के लोगों ने बड़ी संख्या में सहभागिता कर ईशन नदी को पुनर्जीवित कराने के लिए श्रमदान के रूप में सहयोग प्रदान किया साथ कुछ लोग शहर से चल कर ईशन नदी पर पहुंचे जिन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव देकर एवं फावड़ा चलाकर सहयोग किया उपरोक्त पुनीत कार्य में सहभागी बनने के लिए प्रेरणा स्रोत ईशन नदी बचाओ अभियान एवं अखिल भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी ने सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, हेमन्त राजपूत सचिव, अरविन्द यादव तकनीकी सहायक, जितेन्द्र, शरद, प्रेमपाल, गिरीश, राकेश, अर्जुन, रामसनेही, पप्पू, सनी, मोहरपाल, सुनील, होरीलाल, आकाश, राय सिंह, दीपक, राहुल सहित आदि लोगों ने सहयोग किया।
रिपोर्ट:विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज एटा