
खबर जनपद बांदा के विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत विनवट के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहां पर ग्रीष्म अवकाश के दौरान विद्यार्थियों को रचनात्मक, शैक्षिक, एवं सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए चल रहे समर कैंप में बच्चों को हातोत्यसाहित्य करने के लिए विद्यालय के संगीत एवं कला शिक्षक सुरेश वर्मा के द्वारा प्रतिदिन समर कैंप में योगाभ्यास ,व्यायाम, वॉलीबॉल, बैडमिंटन हारमोनियम वादन, तबला वादन, एवं विज्ञान पर्यावरण, खेल कौशल विकास और सामाजिक जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों की शिक्षा दे रहे हैं जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं को समर्पित कैप में समर किट कैप एवं नाश्ते में बच्चों को पेठा, सोहन हलुवा, चना, नमकीन, आदि दिया जाता है ।साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन किया जा रहा है। जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह के रिपोर्ट