
समाचार
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न
ईदुज्जुहा त्यौहार को लेकर हुई बैठक
दतिया 04 मई 2025/ ईदुज्जुहा त्यौहार जिले में शांति और सदभाव से साथ मनाएं। इस आशय पर कलेक्टर श्री अक्षय कुमार तेम्रवाल की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के माध्यम से जिलेवासियों से ईदुज्जुहा त्यौहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील की गई है। शांति समिति के सदस्यों ने जिले के निवासियों से आग्रह किया है कि उक्त त्यौहार के दौरान विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में कलेक्टर श्री तेम्रवाल ने संबधित विभागों को निर्देश दिए है कि उक्त त्योहार पर पानी की सप्लाई एवं साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे। उन्होंने कहा कि ईदुज्जुहा पर चिन्हित की हुई मजिस्दों पर ही प्रातः 7 बजे से प्रातः 9 बजे तक ईदगाहो एवं मजिस्दों पर नवाज अता की जाएगी।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज कुमार वर्मा, एडीएम श्री महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम दतिया श्री संतोष तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्री भरत कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दतिया डॉ. बी.के वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नागेन्द्र सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार श्री राजेश कुशवाह, नायब तहसीलदार श्री शिव सिंह कोरकू, डॉ. राजू त्यागी, श्री मनोज मुदगल, श्री जाहिद अली, श्री हाजी रफीक राईन, श्री अन्नू पठान, श्री रामकिंकर गुर्जर, श्री लोकेन्द्र, एई विद्युत श्री संदीप अग्रवाल, एसडीओ पीडब्लूडी श्री राजकुमार मिश्रा, एडीओपी पुलिस श्रीमती प्रियंका मिश्रा, एसडीओ श्री विनायक शुक्ला, श्री संतोष बिजौलिया, श्री अमित सेन, श्री परविंद्र गुर्जर, श्री राजेश मोर, श्री पुनीत टिलवानी, श्री अनूप तिवारी, श्री कालीचरण कुशवाहा, श्री अजय रायकवार सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिगण तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव
—-