
दुद्धी सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव स्थित महुअरिया रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 51 वर्षीय जगदीश बियार पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद के रूप में हुई, जो महुली गांव का निवासी था।
शव की स्थिति काफी खराब थी, चेहरा कीड़े लगने से पूरी तरह खराब हो चुका था। मृतक के जेब से दवाइयों के रैपर भी मिले, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह बीते कुछ समय से बीमार था।
मृतक जगदीश बियार मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था और अक्सर घर से भी गायब रहता था। उसका एक विवाहित पुत्र है जो बेंगलुरु में काम करता है। शव की पहचान गांव में रह रही पुत्रवधु ने की ।
ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस बल के साथ पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पुलिस ने फिलहाल इसे संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों की भी तलाशी ली जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह