
जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ @इंडियन टीवी न्यूज़ जिला खैरथल-तिजारा।
भारतीय सरसों अनुसंधान संस्थान भरतपुर के अंतर्गत एवं निर्देशानुसार कृषि विज्ञान केंद्र गुन्ता बानसूर की ओर से विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत बुधवार को पाटन अहीर, इक्रोटिया तथा धिकाका गांवों में किसान संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए गए । यह अभियान भारत सरकार के द्वारा खरीफ की बुआई पूर्व विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है जो 12 जून तक चलेगा ।अभियान में कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर के वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग खैरथल तिजारा राजस्थान के अधिकारियों ने कृषि, प्रधानमंत्री योजना,पशुपालन विभाग व कृषि विभाग की योजनाओं से अवगत कराया। केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सुशील शर्मा ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र अन्य विभागों के साथ मिलकर 15 दिन तक लगातार किसानों से जुड़कर जानकारी देगे। केंद्र के पौध संरक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार ने किसानों को सफेद लट ,खरपतवार और माथाबंदी जैसी समस्याओं के प्रबंधन की जानकारी दी ,साथ ही साथ कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा जो प्रदर्शन आयोजित किए जाते हैं, उनके बारे में भी किसानों को विस्तार पूर्वक बताया गया। खरीफ की फसलों की बुवाई से पूर्व आवश्यक कृषि कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गई ।सभी उपस्थित अधिकारी वैज्ञानिक एवं कर्मचारियों ने किसने की खेती और पशुपालन से जुड़ी समस्याओं का समाधान भी बताया।विकसित कृषि संकल्प अभियान कृषि एवं कल्याण मंत्रालय भारत सरकार का कार्यक्रम है जो कि कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर , राजस्थान कृषि विभाग के साथ में मिलकर कर रहे है। उपरोक्त सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधियों के रूप में सरपंच उप सरपंच वार्ड पंच आदि लोग भी उपस्थित रहे, एवं उन लोगों ने भी किसानों को नवीनतम तकनीक अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया।
जयबीर सिंह ब्यूरो चीफ @इंडियन टीवी न्यूज़ लाइव चैनल जिला खैरथल -तिजारा