
रिपोर्ट तीरथ सिंह यादव
व्यूरो चीफ महोबा
पनवाड़ी महोबा
ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त बिजली और पानी की गंभीर समस्याओं को लेकर बुधवार शाम बुंदेलखंड किसान यूनियन (बुकियू) के बैनर तले करीब दो सौ किसानों ने पनवाड़ी कस्बे में जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार से राठ तिराहे तक निकाली गई पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिला किसानों की भी सहभागिता रही।
प्रदर्शन के दौरान किसानों ने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं, जिन पर जल संकट और बिजली आपूर्ति में भेदभाव के खिलाफ नारे दर्ज थे। किसानों ने देशभर में चल रही ‘हर घर नल योजना’ में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) से कराने की मांग की।
बुकियू नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
संगठन के नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारियों के इशारे पर ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को जानबूझकर बाधित किया जा रहा है। ट्रांसफॉर्मरों की अदला-बदली में भी पक्षपात किया जा रहा है — शहरी क्षेत्रों से हटाकर पुराने ट्रांसफॉर्मर ग्रामीण इलाकों में लगाए जा रहे हैं। मशीनों में तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर कई-कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बंद रखी जाती है।
बुकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
पदयात्रा में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पंकज तिवारी, प्रभारी बाला जी, प्रदेश उपाध्यक्ष भरत तिवारी, राजा तिवारी, किरण रावत, संतोष तिवारी, संजय शुक्ला सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।