रास्ते को लेकर विवाद हरपुर महन्थ दर्जी टोला थाना घुघली महराजगंज का है ..
जिसमे रास्ते के विवाद को लेकर एक सिपाही रामकृपाल यादव ने अपने वर्दी की तेवर मे एक ऐसा परिवार जिसके घर तीन या चार लोग देश सेवा मे लगे हुए है ..उनको यह कॉन्स्टेबल धमकाता है कि मै कौन हू और मेरा घर कहा है जान लो ..और अपना घर देवरिया के बजाय गाजीपुर बताता है ऐसै सिपाही को क्या कहा जाए आम जनमानस कि रक्षा व्यवस्था करना या फिर पुलिस वाला गुण्डा कहा जाए…
एक हल्के मे तीन बार हटाये जाने के बाद भी यह सिपाही हरपुर महन्थ मे ही रहना चाहता है क्यो……क्योकि ईनके दलाल पैसा वसुली करने मे माहिर है….
ऐसे ही चलता रहा तो सरकार को अगले आने वाले चुनाव मे नतीजा क्या मिलेगा यह बात सरकार को भी सोचनी चाहिए…
इंडियन टीवी न्यूज..रिपोर्टर..अविनाश सिंह….