हरपुर महंथ में रास्ते का विवाद बना पुलिसिया रौब का कारण, देशसेवकों के परिवार को धमकाया
घुघली (महराजगंज): थाना घुघली अंतर्गत हरपुर महंथ के दर्जी टोला गांव में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। आरोप है कि मौके पर पहुंचे सिपाही रामकृपाल यादव ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए एक ऐसे परिवार को धमकाया, जिसके तीन से चार सदस्य देशसेवा में लगे हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सिपाही रामकृपाल यादव ने न सिर्फ उक्त परिवार के सदस्यों को डराया-धमकाया, बल्कि खुद को देवरिया का निवासी होने की जगह गाज़ीपुर का बता कर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश भी की। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सिपाही का रवैया बेहद आक्रामक था और वह बार-बार यह कहता रहा कि “मैं कौन हूं और मेरा घर कहां है, यह जान लो।”
यह भी जानकारी सामने आई है कि सिपाही रामकृपाल यादव को एक ही हल्का क्षेत्र में तीन बार हटाया जा चुका है, फिर भी वह हरपुर महंथ में ही डटा हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ स्थानीय दलालों की मदद से वह क्षेत्र में पैसों की अवैध वसूली करता है, और इसी कारण वह बार-बार वहीं लौट आता है।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि जब एक पुलिसकर्मी ही आम जनता को डराने लगे, वह भी ऐसे परिवार को जो देशसेवा से जुड़ा हुआ है, तो आम आदमी अपनी सुरक्षा की उम्मीद किससे करे?
लोगों का कहना है कि यदि सरकार इस तरह के मामलों पर ध्यान नहीं देती है, तो आने वाले चुनावों में इसका असर दिख सकता है। जनता में रोष स्पष्ट है, और अब यह मांग उठने लगी है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कानून का डर बना रहे – न कि वर्दी का दुरुपयोग।
INDIAN TV
रिपोर्टर-अविनाश सिंह