
दतिया में राशनकार्ड में शामिल बच्चों का ई-केवाईसी कराने में परेशान,अंगूठे का निशान नहीं ले रही मशीन,नहीं मिल रहा राशन जिससे गाड़ी खाना 6 वार्डवासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वार्ड वासी मनीष चौरसिया ने बताया कि राशनकार्ड धारकों का अपने परिवार के सभी सदस्यों का सेल्समैन के पास पहुंचकर पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी करवाई जा रही है। इस निर्देश को देखते हुए जब राशनकार्ड धारक जनवितरण प्रणाली विक्रेता के पास ई- केवाईसी कराने के लिए पहुंचते हैं तो उनके परिवार के वयस्क सदस्यों का ई-केवाईसी सहजतापूर्वक हो जा रहा है। लेकिन, उसी कार्डधारकों के परिवार के बच्चों के अंगूठा का निशान पॉश मशीन पर लोड ही नहीं हो पा रहा है। इस कारण से उन बच्चों का ई-केवाईसी नहीं हो पा रही है।राशन नहीं मिलने से परिवार पर संकट आ गया है, बच्चों का भरण-पोषण तक नहीं कर पा रहे।सेल्समैन की ओर से कहा जा रहा है कि जहां शिकायत करनी है करो,राशन