Lहदसे मे घायल वाहन सवारो को अब उपचार के लिए स्वजन के आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा! हादसा होने पर उन्हें तत्काल कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सकेगी! हादसे के एक सप्ताह के भीतर डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च सरकार खुद उठेगी! इसमें सभी श्रेणी की सड़कों को शामिल किया गया है!
केंद्रीय सरकार परिवहन और राज्य मार्ग की ओर से लागू की गई है कैशलैस ट्रीटमेंट आफ रोड एक्सीडेंट विक्टिम स्कीम 2025 के तहत सभी मोटर वाहन सवार सड़क हादसा होने पर पात्र होंगे!
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़