लोकेशन अंबाला
रिपोर्टर राजकुमार
नारायणगढ़ 5मई
नारायणगढ़ का गोयल मिठाई फायरिंग मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
आज एसटीएफ अंबाला ने शाहपुर हामिदपुर नाहन हाईवे के पास जंगल में गोयल स्वीट्स मामाले में एक और अरोपी को गिरफ्तार किया है। अरोपी रोहित उर्फ भोला पटियाला के तंगलपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। रोहित की उम्र 18-20 साल है. गुप्त सुचना के आधार पर एसटीएफ अम्बाला की टीम ने अरोपी को घेरा तो उसने जंगल की तरफ भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसको चेतवानी दी। उसने एसटीएफ की टीम पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने जवाब फायर किया और अरोपी को पांव में गोली मारी। और उसके बाद उसको गिरफ़्तार करके सिविल अस्पताल नारायणगढ़ ले जाया गया। जहां से उसको प्राइमरी इलाज के बाद अंबाला रेफर कर दिया गया।
एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रतीक ने हमें बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्यवाई हुई है। इस ऑपरेशन में उनकी टीम में एएसआई दिनेश और टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को कामयाब बनाया है। उन्हें आगे कहा कि अपराध के लिए अम्बाला जिले में कोई जगह नहीं है। अगर कोई ऐसा करने की हिमाकत करेगा तो उसको बक्सा नहीं जाएगा।
डीएसपी सूरज चावला नारायणगढ़ ने बताया कि नारायणगढ़ में बढ़ते अपराधिक मामले को रोकने के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है। एसटीएफ अम्बाला और नारायणगढ़ पुलिस की ये एक बड़ी कामयाबी है। और मुजरिमो के लिए एक सशक्त संदेश है कि कोई भी अपराध करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।