रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 719 के बायपास एलायजमेंट को अंतिम रूप देने हेतु जनप्रतिनिधिगणों के साथ बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक गोहद केशव देसाई, विधायक अटेर हेमन्त कटारे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, नगर पालिका/परिषद अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को ग्वालियर-भिण्ड-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रं. 719 के बायपास एलायजमेंट हेतु पीपीटी एवं टीवी स्क्रीन के माध्यम से रोड़ मैप दिखाकर जानकारी दी गई। जिसमें राजमार्ग क्रं. 719 पर मालनपुर, गोहद चौराहा, मेहगांव, भिण्ड एवं फूप शहरी क्षेत्र के बाहर से बायपास निकाले जाने हेतु तैयार मैप प्रदर्शित कर जानकारी दी गई।