
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
जी.एम. इंटर महाविद्यालय इचाक हजारीबाग का इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के कला संकाय में भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
जी.एम. इंटर महाविद्यालय इचाक हजारीबाग का इंटरमेडिएट परीक्षा 2025 के कला संकाय में भी रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
हजारीबाग: झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के कला संकाय का परिणाम घोषित हुआ। इस परीक्षा में विज्ञान एवं वाणिज्य की तरह कला संकाय में भी कृतिमान रचा। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना तथा महाविद्यालय का नाम रौशन किया। कला संकाय में 99% विद्यार्थी सफल हुए। टॉप 10 में जगह बनाने में शामिल विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है। प्रथम स्थान, नैइना कुमारी, द्वितीय स्थान प्रिया कुमारी, तृतीय स्थान कोमल कुशवाहा,चतुर्थ स्थान पूजा कुमारी,पंचम स्थान अमित रंजन कुमार,छठा स्थान मिष्ठी कुमारी,सप्तम स्थान जोसेफ दास,अष्टम स्थान सचिन कुमार,नवम स्थान खुशी कुमारी,दशम स्थान नंदनी कुमारी ने स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य शंभू कुमार अपने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें बधाई देते हुए कहां की यह शानदार प्रदर्शन उनकी खुद की लगन, मेहनत और उनके अभिभावकों की अच्छी शिक्षा एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सचिव विनय कुमार ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारा महाविद्यालय विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन और हर यथासंभव सुविधा प्रदान करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। प्रभारी शिक्षक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जी .एम.ग्रुप आफ कॉलेज हजारीबाग का यह एक महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान है। यह ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहकर भी यहां के विद्यार्थियों का हौसला हमेशा से बढ़ाता आया है और यहां के विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश में रहकर भी अपना तथा अपने महाविद्यालय का परचम लहराते रहे है। महाविद्यालय के शिक्षक रत्नेश कुमार राणा,रंजन कुमार,संजीत कुमार,उमेश ठाकुर,नीलिमा कुजूर,संगम कुमारी,विनय कुमार मेहता, उर्मिला राणा,पूनम कुमारी,अजय कुमार,कुंदन कुमार,कृष्ण कुमार,दीपेंद्र कुमार,रियाज अहमद,ममता गुप्ता,मनोज कुमार,यशवंत कुमार एवं सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचगण ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।