
नौकरी लगवाने के बहाने ठगी करने वाले चार साल से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने कैलारस से किया गिरफ्तार*
आरोपी ने वर्ष 2020 में नौकरी लगवाने के बहाने फरियादिया से 3 लाख की ठगी की थी।
ग्वालियर 04.06.2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर जिले में विभिन्न लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान एवं सीएसपी लश्कर श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा के द्वारा फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु बनाई गई पलिस टीम ने थाना कोतवाली के 420 भादवि के प्रकरण में 04 साल से फरार आरोपी को कैलारस जिला मुरैना से गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा द्वारा लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। उक्त क्रम में वर्ष 2020 में फरियादिया आरती पिता रामाधार शर्मा उम्र 30 साल को नौकरी लगवाने के बहाने 3 लाख लेकर आरोपी निवासी कैलारस जिला मुरैना के फरार होने के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई थी। जिस पर से थाना कोतवाली में आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद आरोपी अपना किराए का मकान खाली करके फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी। दौराने विवेचना मुखबिर सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण का फरार आरोपी ग्राम कैलारस मुरैना में मौजूद हैं जिस पर पुलिस टीम को कैलारस भेजा गया जहां से पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 05.06.2025 को ग्राम कैलारस मुरैना से उक्त प्रकरण में वांछित फरार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी विगत 4 साल से फरार चल रहा था जिससे पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
*सराहनीय भूमिका*:- थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा, उप निरीक्षक बनवारी लाल मिश्रा, आरक्षक धर्मेंद्र धाकड़, कोमल सरल, राजेश मंडेलिया एवं राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव