
बनी सहमति निर्विरोध सर्व सम्मति से चुने गए अध्यक्ष। रामलला मंदिर पर हुई बैठक में लिया गया निर्णय। पिछले एक वर्ष से रेत यूनियन अध्यक्ष का पद था खाली। कई दिनों से रेत यूनियन को थी अपने अध्यक्ष की तलाश। रेत यूनियन के सदस्यों ने अजय रजक का फूल माला पहनाकर किया स्वागत। इस दौरान बृजेश दुबे राजेश शिवहरे उदल यादव जितेंद्र यादव मोनू यादव सरपंच दीपू यादव कल्ली पाल सोनू पांडेय विनीत विश्वकर्मा गुरुदेव रावत आकेंद्र रावत राममिलन यादव शेर सिंह बुंदेला मस्ते रावत रमाकांत दांगी छोटली पहलवान आनंद दांगी आकाश भार्गव रेकेन्द्र रावत हरजिंद्र रावत मुकेश यादव सहित अन्य लोग रहे मौजूद।