खबर विकासखंड कमासिन अंतर्गत ग्राम पंचायत विनवट का है जहां पर आज दोपहर 1:00 बजे खेत में गोवंश अपनी भूख मिटाने के लिए चर रहा था तभी 5/6 आवारा कुत्तों ने आकर उस पर हमला बोल दिया और अपनी अपनी तरफ नोचने लगे तभी वहां चरवाहों की नजर गौ वंश पर पड़ी लोगों ने लाठी डंडा लेकर दौड़े किसी तरह गौ वंश को बचाया फिर भी वह घायल अवस्था में तड़पता रहा गहरे जख्म हो गए हैं जिसकी सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी को दी गई तत्पश्चात डॉक्टरो के द्वारा उसका उपचार किया गया है बता दें कि इन दिनों ग्राम विनवट में आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है हर दिन किसी की भेड़ किसी की बकरी किसी का पड़वा किसी की पड़िया या कोई गाय का बछड़ा अपना निवाला बनाते हैं गांव के किसानों में दहशत व्याप्त है की थोड़ी सी चूक हो गई तो उसका जानवर कुत्तों का शिकार हो जाते हैं यहां तक की बच्चों को भी डर बना रहता है की कही घर के बाहर कुत्तों की चपेट में ना आ जाए अब तक दर्जनों बकरे बकरियों और गौ वंशो की जान जा चुकी है। वन विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित हो की इन आवारा कुत्तों के ऊपर कार्रवाई करें।
बांदा से संवाददाता, विनय सिंह की रिपोर्ट