सहारनपुर, 06 जून 2025: थाना रामपुर आया मनिहारान क्षेत्र में आज एक दुखद हादसे में डंपर द्वारा मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी गई, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर डंपर चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि हादसा बडगांव रोड पर हुआ, जहां तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा, “प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।”
एसपी सिटी ने आगे कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। मामले की जांच जारी है। रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़