कामकाज नहीं होने से राजस्व की हर दिन लाखों रुपये की क्षति
दुद्धी सोनभद्र । संयुक्त बार एसोसिएशन द्वारा कार्य बहिष्कार के एलान के बाद शुक्रवार को रजिस्ट्री ऑफिस एवं राजस्व न्यायालयों में सन्नाटा छाया रहा और वादकारी परेशान दिखे। रजिस्ट्री ऑफिस में शुक्रवार को कामकाज नहीं होने से लाखों रुपये राजस्व की क्षति होने की अनुमान लगाया जा रहा है।
बुधवार को रजिस्ट्री दफ्तर से शुरू हुआ विवाद को लेकर अधिवक्ता संघ आक्रोषित है और गुरुवार को हुई बैठक के बाद रजिस्ट्री दफ्तर सहित राजस्व न्यायालयों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया, जिससे शुक्रवार को न्यायालयों में कामकाज ठप रहा और वादकारी डेट लेकर मायूस घर लौटे।
रजिस्ट्री ऑफिस तथा राजस्व न्यायालयों में हो रही मनमानी को लेकर दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमचंद यादव और सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभु सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को दोपहर बाद एसडीएम निखिल यादव से मिला और रजिस्ट्री दफ्तर एवं राजस्व न्यायालयों की हकीकत से अवगत कराया।
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को बताया कि दुद्धी तहसील स्थित राजस्व न्यायालयों में कर्मचारियों द्वारा मनमानी की जा रही है और रियल टाइम खतौनी में 15 रुपये की जगह 20 रुपये लिए जा रहे हैं। इसी तरह राजस्व न्यायालयों में बिना पैसे के कोई भी काम नहीं हो रहा है। रजिस्ट्री दफ्तर में जमकर मनमानी की जा रही है और जिस जमीन का बैनामा नहीं होना है, उसका भी कर दिया जा रहा है। बंधक भूमि की रजिस्ट्री और खरीद- दाखिल के नाम पर रजिस्ट्री दफ्तर से लेकर तहसीलदार न्यायालय तक भ्रष्टाचार व्याप्त है।
प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि मामले की गोपनीय जांच कराई जा रही है और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी प्रेषित की जाएगी।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह