
विधानसभा सहारनपुर देहात नगर निगम में शामिल 32 गांव और आउटर की कॉलोनी एकता कॉलोनी इनाम कॉलोनी काजीवाला जैनब कॉलोनी मजिद कॉलोनी हबीबगढ़ रसूलपुर रमजानपुर दानिश कॉलोनी गणपति कॉलोनी कैलाश विहार आदि जर्जर विद्युत तार जो खंबे ना होने की वजह से लटके हुए हैं जिनकी वजह से कई बार हादसों में जनहानिऔर पशु हानि तक हो चुकी है का मुद्दा विधानसभा में प्रमुखता से उठाया था और याचिका समिति की ऊर्जा विभाग की बैठक में माननीय सभापति के सामने भी यह समस्या प्रमुखता रखी गई थी आज बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ काजीवाला इनाम कॉलोनी एकता कॉलोनी जैनब कॉलोनी का निरीक्षण किया जल्दी एस्टीमेट बनाकर जर्जर तार और पोल लगाकर समस्या का समाधान किया जाएगा दोनों वार्ड के पार्षद गुलशेर भाई और मोहतसीम भाई मौजूद रहे साथ में जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी पार्टी और कॉलोनी के सम्मानित जिम्मेदार साथी मौजूद रहे
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़