जनपद फतेहपुर ।।
प्रधानमंत्री आवास के नाम पर हो रही धन उगाही ग्रामीणों ने लगाया आरोप ना देने पर अपात्र घोषित करने की धमकी ।।
बाँदा ।।
जहां सरकार बड़े-बड़े दावे करती है की सरकारों के द्वारा गरीबों को निशुल्क आवास दिए जा रहे हैं वही सरकार की उम्मीदों पर पानी फेरते नवनिर्वाचित प्रधान एक ताजा मामला सामने आया है जहां पर ग्राम पंचायत खुरहण्ड, विकास खण्ड महुआ, तहसील-अतर्रा, जिला-बाँदा का है जहां पर कुछ लोगों का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो चुके हैं।परन्तु वर्तमान प्रधान संगीता के सह से उसके ससुर छत्रपाल सिंह व देवर अजय सिंह द्वारा आवास आवाज के नाम पर ग्रामीणों को घर बुलाकर प्रति आवास में 25000-25000/- रूपये की मांग की जा रही है। यदि लोग 25000/- रूपये देने से इंकार करते हैं, तो उन लोगों का आवास अपात्र घोषित कर अपात्र लिस्ट में डलवाया जा रहा है। पैसा न देने पर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पूरा परिवार दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का है। पीड़ितों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार और विकास खण्ड अधिकारी, महुआ व अन्य
किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराते हुए प्रधानमंत्री आवास हेतु पात्र व अपात्र की जांच कराते हुए ग्रामीणों के जो पात्र हैं और उनके आवास आ चुके हैं उनको आवास दिलाया जाये ।।
जिला संवाददाता:- दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।।