
अखिलेश हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
फतेहगंज पश्चिमी। नेशनल हाइवे के पास पुराने रुकुमपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम ने ट्यूलिया अखिलेश हत्याकांड के आरोपी करन को दाहिने पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक दरोगा व सिपाही भी घायल हो गए। आरोपी के पास से तमंचा, दो कारतूस, तीन खोखे और एक बाइक बरामद की गई है। 31 मई को गांव ट्यूलिया निवासी अखिलेश गंगवार को घर से बुलाकर गांव के ही करन और उसका एक अज्ञात साथी ले गए। आरोपियों ने सीने में गोली मारकर अखिलेश को लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अखिलेश को अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद अखिलेश की मौत हो गई थी। पिता सुरेंद्रपाल ने दो जून को करन और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी भाग गए थे।शुक्रवार आधी रात के बाद पुलिस को सूचना मिली कि करन बाइक से गांव रुकुमपुर से हाईवे की ओर जा रहा है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार चतुर्वेदी के साथ टीम हाईवे पर एएनए कट के पास पहुंची और आरोपी को रोकने की कोशिश की। तभी आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। फायरिंग के दौरान दरोगा पवन कुमार और सिपाही लेखपाल सागर भी घायल हो गए। उनकी हालत ठीक बताई जा रही है
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली