
बबेरू कस्बे के जामा मस्जिद पर ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की मांगी दुआ, पुलिस बल रहा मौजूद
मामला बबेरू कस्बे के पुरानी तहसील रोड जामा मस्जिद का है। जहां आज शनिवार की सुबह है करीब 8:00 बजे ईद उल अजहा बकरीद की नमाज हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने अदा किया, और देश में अमन चैन की दुआ मांगी है, कि हमारा देश तरक्की करें और आगे बढ़ता रहे। वही हाफिज एतबार अली ने बताया कि ईद उल अजहा बकरीद की नमाज जमा मस्जिद पर अदा की गई, जिसमें हजारों की संख्या में बबेरू कस्बे व आसपास के गांव के लोग नमाज में मौजूद रहे। और देश में तरक्की और अमन चयन की दुआ मांगी गई है। नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमा मस्जिद के बाहर निकले और एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई दिया है। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव शौर्य प्रताप सिंह, नगर पंचायत सभासद रामकृपाल मौर्य आकाश चौरसिया रिंकू राजपूत शिवशंकर सोनी एवं अन्य सभासदों के द्वारा मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई दिया है। इस मौके पर बबेरू तहसीलदार लखन लाल राजपूत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत, क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर यादव, कस्बा इंचार्ज जयचंद्र सिंह, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बांदा से संवाददाता, -विनय सिंह की रिपोर्ट