दुद्धी में ईद-उल-अजहा पर नमाज अदा कर मांगी अमन-चैन की दुआ
दुद्धी में ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर शनिवार की सुबह कस्बा एवं आसपास क्षेत्रों में हर्षोल्लास व अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में नमाज में हिस्सा लिया और अल्लाह की इबादत कर देश में अमन-चैन की दुआ मांगी ।
दुद्धी के मख्तब जब्बारिया ईदगाह में सुबह साढ़े 7 बजे मुस्लिम धर्मगुरु हजरत नसीर-ए-मिल्लत ने नमाज अदा करवाई, जबकि रजा जामा मस्जिद दुद्धी में सुबह आठ बजे मौलाना नजीरुल कादरी ने नमाज अदा करवाई ।इसके अलावा गर्ल्स कॉलेज मल्देवा में साढ़े 8 बजे मौलाना समीमुल कादरी ने नमाज अदा कराया।धर्मगुरु व मौलवियों ने नमाज के दौरान लोगों को त्याग और इंसानियत का पाठ पढ़ाया साथ ही अल्लाह की इबादत करने के महत्व के बारे में बताया।
नमाज के दौरान शांति और सौहार्द का माहौल बना रहा ।
नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाया और एक-दूसरे को बकरीद ईद की मुबारकबाद दी और त्योहार की खुशियां मनाईं।उधर त्योहार को देखते हुए एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल, और कोतवाल मनोज कुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जगह -जगह तैनात रहे।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह