
उक्त आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना मोहना, पनिहार, बिजौली, चीनौर सहित जिला दतिया के थाना इंदरगढ व जिला भिण्ड के थाना गोहद में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं।
ग्वालियर दिनांक 07.06.2025। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने एंव अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान आज दिनांक 07.06.2025 को थाना बिजौली पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति बर्फ फैक्ट्री के पीछे चितौरा रोड बिजौली में अवैध हथियार लिये किसी गंभीर अपराध करने की नियत से बैठा है। उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति0 पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) कृष्ण लालचंदानी,भापुसे ने थाना बिजौली पुलिस को उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट मनीष यादव के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरी0 प्रीति भार्गव ने थाना बल की टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को बर्फ फैक्ट्री के पीछे चितौरा रोड पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया का एक व्यक्ति खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया, परन्तु उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को ग्राम पारसेन थाना बिजौली जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस द्वारा पकडे़ गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा व 12 बोर का एक जिंदा राउण्ड मिला। पकड़े गये आरोपी का यह कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से उक्त आरोपी के पास से 12 बोर का देशी कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना बिजौली में अप0क्र0-130/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पूर्व से थाना मोहना, पनिहार, बिजौली, चीनौर सहित जिला दतिया के थाना इंदरगढ व जिला भिण्ड के थाना गोहद में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट के कुल 09 अपराध पंजीबद्ध हैं।
जप्त मशरूका:- एक 12 बोर का कट्टा मय एक जिंदा राउण्ड जप्त किया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी बिजौली निरी0 प्रीति भार्गव, उनि0 राहुल सिंह, प्र.आर0 संजीव यादव, प्र.आर0 भिखारीलाल त्यागी, प्र.आर0 बदन सिंह, प्र.आर0 विष्णु सिंह, प्र.आर0 प्रताप भान, आर0 अमर सिंह, आर0 प्रेमनारायण, आर0 सीताराम जादौन, आर0 मुलायम की सराहनीय भूमिका रही।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव