नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला बैठक सम्पन्न, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
हज़ारीबाग : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की हज़ारीबाग जिला इकाई की प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष दीपक नाथ सहाय के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हज़ारीबाग जिला के विभिन्न समुदायों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जून के अंतिम रविवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के तहत दसवीं और बारहवीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी, जिला स्तर के टॉपर, साथ ही UPSC, JPSC, NEET और IIT जैसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं को क्वालिफाई करने वाले होनहार छात्रों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
विद्यार्थियों की सूची 20 जून तक जमा करने का निर्देश
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले के सभी उप-समिति अध्यक्ष और प्रखंड स्तर के अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों की सूची 20 जून 2025 तक जिला कार्यालय या संबंधित जिला पदाधिकारियों को उपलब्ध कराएं।
यह सूची व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन के माध्यम से संपर्क कर भी जमा कराई जा सकती है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य : दीपक नाथ सहाय – जिला अध्यक्ष, अनिल कुमार लाल – कार्यकारी अध्यक्ष, राजीव रंजन – जिला महामंत्री, शशिकांत प्रसाद – संगठन मंत्री, बप्पी करण – जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बैजनाथ लाल – शिवपुरी उप समिति अध्यक्ष, डॉ. प्रभात कुमार प्रधान – जिला सचिव
अंजनी सिन्हा, जितेंद्र कुमार सिंहा, विकास कुमार सहित अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में सभी सदस्यों ने प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समन्वय और सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया। यह निर्णय हज़ारीबाग जिले में शिक्षा को प्रोत्साहित करने और विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सार्वजनिक रूप से सराहने की दिशा में एक प्रेरक कदम माना जा रहा है।