
बेहट तहसील बन चुकी है दलालो का अड्डा
तहसील मे जगह जगह लिखा है दलालो से सावधान
लेकिन दलालो के खिलाफ नही कि जा रही कोई कार्यवाही
अधिकारियो के नाम पर भोली भाली जनता से ऐंठे रहे मोटे पैसे
बेहट/सहारनपुर तहसील बेहट मे काफी समय से दलालो का बोल बाला हो रहा है जिसको लेकर पहले कई बार अधिकारी एक्शन मे आ चुके है लेकिन यह दलाल रूकने का नाम नही ले रहे है यह दलाल तहसील बेहट के आसपास क्षेत्र के ही है जो भोली भाली जनता से छोटे छोटे काम के लिए भी अच्छी मोटी रकम ऐंड रहे है तहसील खुलती नही है ओर दलाल तहसील खुलने से पहले पहुंच जाते है ओर इन दलालो के तहसील परिसर मे बडे बडे अक्षरो मे लिखा है कि दलालो से सावधान लेकिन यह दलाल रूकने वाले नही क्योकि तहसील अधिकारी इनके खिलाफ एक्शन नही ले रहे।अगर बेहट तहसील अधिकारी इन दलालो के खिलाफ कार्यवाही करे तो यह तहसील के आसपास नही दिखेगे।क्योकि इन लोगो ने तहसील को अपना अड्डा बना लिया है और अधिकारियो के पास बैठ बैठकर अपने आपको बहुत बडा दलाल बताते है ओर कहते अधिकारी अपने हाथ नीचे का है हमारा कोई काम नही रूकता इस तरह जनता को गुमराह कर लूटा जा रहा। तहसील परिसर मे गुस्से इन दलालो को तहसील से बाहर का रास्ते दिखाने काम तहसील अधिकारियो को जल्दी ही करना चाहिए क्योकि इनकी वजह से अधिकारी भी बदनाम हो रहे है
खबर सूत्रों से
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़