
बसंत वाटिका के बगल में शंकर जी के मंदिर पर नियमित योग कक्षा में शिविर अनवरत चलता रहेगा। डॉ, राजेंद्र पाराशर
4 तारीख से चल रहे बसंत वाटिका में सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन आज डबरा से पधारे राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयदयाल शर्मा जी एवं पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी घनश्याम दास स्वर्णकार जिला दतिया के द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुआ प्रतिदिन की तरह यौगिक जॉगिंग सूर्य नमस्कार का अभ्यास करने के बाद प्राणायाम की बारीकियां को राज्य कार्यकारिणी सदस्य भाई जयदयाल शर्मा जीके द्वारा बड़े ही अच्छे ढंग से समझाया गया और हमें निरंतर प्रतिदिन योग करने की सलाह दी हमें अपने जीवन में अगर बीमारियों से लड़ना है तो प्रतिदिन योगाभ्यास करना पड़ेगा बाद में पतंजलि योग समिति तहसील प्रभारी श्री नरेंद्र मित्तल द्वारा जल नेति एवं सूत्र नेति का प्रदर्शन किया गया तथा जयदयाल शर्मा जी द्वारा नौली क्रिया एवं कठिन आसनों का अभ्यास कराया गया मयूर आसन राहुल यादव ने किया आज आशीर्वाद देने के लिए श्री श्री 108 पागल दास जी महाराज बरेई सरकार का भी बीच में आशीर्वाद प्राप्त हुआ कार्यक्रम आयोजन समिति एवं भारत स्वाभिमान तहसील प्रभारी श्री डॉ राजेंद्र पाराशर जी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं शाल श्रीफल से सम्मान किया गया इस कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में सेंवड़ा नगर के आमजन एवं योग साधक भाई बहन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव