
मामला विकासखंड कमासिन के अंतर्गत ग्राम पंचायत विनवट का है। जहां पर गांव में बने पंचायत भवन हनुमान मंदिर जुनियर हाईस्कूल शंकर जी सार्वजनिक स्थान, की जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, नालियां बज बजा रही हैं जिसमें कीड़े पड़े हुए हैं जिससे भारी दुर्गन्ध आ रही है। गांव में बने सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन की नालियां बंद पड़ी हैं लोगों के घरों का कचड़ा युक्त पानी रास्ते पर बह रहा है कभी भी सफाईकर्मी के द्वारा सफाई नहीं की जाती कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई प्रधान द्वारा जवाब दिया जाता है कि सफाईकर्मी दूसरे गांव में अटैच है कभी कभार आता है और बिना सफाई किए देखकर लौट जाता है सार्वजनिक मंदिर व स्थानों में पूजा करने जाने से लोग कतराते हैं क्योंकि वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।
बांदा से संवाददाता विनय सिंह की रिपोर्ट