उपायुक्त ने बरही प्रखंड के भ्रमण के दौरान अनुमंडल अस्पताल, बरही का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता,अल्ट्रासाउंड मशीन की क्रियाशीलता, कुपोषण कक्ष, इमरजेंसी वार्ड आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बरही क्षेत्र की जनसंख्या को देखते हुए किडनी मरीजों के लिए डायलिसिस की सुविधा बहाल करने हेतु मशीन के अधिष्ठापन को लेकर आवश्यक औपचारिकताओं की रिपोर्ट उपलब्ध करने को कहा,उन्होंने डीएस को अनुमंडल अस्पताल में सुविधाओं में और गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल अस्पताल में अतिरिक्त सुविधाओं को बहाल करने के लिए अन्य जरूरी उपकरणों के अधिष्ठापन हेतु सूची उपलब्ध कराने को कहा।
बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण
बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत संचालित आम बागवानी योजना का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्रम में किसानों से भी वार्ता की एवं उनकी समस्याओं को जाना।