
दुर्गूकोंदल जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन कल दिनांक 12 जून को विकासखंड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत चिहरो में संपन्न हुवा। ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर। कार्यक्रम के मुख्य तिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी उपस्थित हुई, मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल के किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक प्रचार प्रसार करने के लिए राज्य की विष्णु देव डबल इंजन की सरकार की योजनाओं को सही ढंग से गांव तक पहुंच रही हैं कि नहीं पहुंच रही उनका क्रियांमन हो रहा है कि नहीं हो रहा है इन सभी विषयों को लेकर भाजपा की विष्णु देव की सरकार के द्वारा 29 जून तक यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें सभी विभागों को वह पार्टी के जैन प्रतिनिधियों को कार्यकर्ताओं को घर-घर डोर टु डोर जाकर संकल्प से सिद्धि तक विकसित भारत का जो नारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो संकल्प है उसे पूरा करना है इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण नरेटी ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ में कृषि की अपार संभावनाएं हैं हमको खाली धन तक सीमित नहीं रहना है हमको मिनट मोटा अनाज का भी उत्पादन करना है और मक्के कभी फसल लगाना है साग भाजी की भी पैदावार करना है क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य किस प्रधान राज्य है धान का उत्पादन के साथ-साथ अन्य अरहर दलहन तिलहन कोदो कुटकी रई की फसल करना चाहिए लोगों को कृषि विज्ञान केंद्र जाकर उन्नत कृषि के बारे में जानकारी लेकर अच्छे-अच्छे बीजों को लेकर उसका फायदा लेना चाहिए सरकार आपको हर मदद कर रही है सिंचाई से लेकर मिट्टी का परीक्षण उपवर्जन करना चाहिए और अच्छे-अच्छे विजो के बारे में कृषि वैज्ञानिक लोगों से संपर्क कर अपनी खेती को कैसे विकास करें तरक्की करें, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना आपको मिल रही है ज्यादा से ज्यादा लोगों को जैविक खेती पर ध्यान केंद्रित करना पड़ेगा यूरिया पोटाश को कम मात्रा में यूज करना चाहिए, उपस्थित कुछ किसानों को बीज का भी वितरण किया गया इस अवसर पर कांकेर कृषि विभाग के उपसंचालक जनपद पंचायत पिलम नरेटी, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान विजय पटेल लक्ष्मण कुलदीप सरपंच बरेली श्रीमती वडिवा दुष्यंत वडिवा शाहिद आसपास के ग्राम पंचायत के सरपंच व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी ग्रामीण किसान जैन महिला पुरुष उपस्थित थे।