
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली वाराणसी प्राचीन नगरी काशी को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट बनाने की दिशा में वाराणसी नगर निगम ने एक अनोखी योजना की शुरुआत करने जा रहा है। नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में पार्षद श्यामआसरे मौर्य द्वारा प्रस्तुत एक खास प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके तहत, यदि कोई नागरिक नगर क्षेत्र में कहीं भी गंदगी फैलाता हुआ व्यक्ति देखता है और उसकी तस्वीर ‘स्मार्ट काशी ऐप’ पर अपलोड करता है, तो उसे ₹500 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि इस मुहिम का उद्देश्य काशी को हर गली, चौराहे और मोहल्ले से स्वच्छ बनाना है। जो भी व्यक्ति गंदगी की फोटो ऐप पर अपलोड करेगा, उसे बैंक खाता विवरण और आवश्यक जानकारियाँ देनी होंगी। सत्यापन के बाद नगर निगम द्वारा ₹500 सीधे उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
जल्द शुरू होगी योजना, ऐप में हो फिलहाल ‘स्मार्ट काशी ऐप’ को तकनीकी रूप से अपडेट किया जा रहा है, जिससे यूज़र आसानी से फोटो और जानकारी अपलोड कर सकें। करीब एक महीने के भीतर यह योजना पूर्ण रूप से लागू कर दी जाएगी।
इस पहल के पीछे मुख्य सोच यह है कि आम नागरिकों को शहर की स्वच्छता में प्रत्यक्ष भागीदारी का अवसर दिया जाए, जिससे वाराणसी को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल किया जा सके।