
शाहगढ – मांगे नही माने जाने से खपा शाहगढ पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सचिव,रोजगार सहायक हड़ताल पर चले गये |
पहले संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में मशाल जलाई फिर उसके बाद कर्मचारियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जनपद पंचायत प्रांगण में धरना प्रदर्शन चालू कर दिया जिससे कि पंचायत विभाग के कार्य ठप पड़ गए वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हुआ दिनांक 22/07/2021 से ग्रामीण विकास विभाग के सभी सचिव, रोजगार सहायक व जनपद स्टाप अपनी जायज मागों को लेकर अनिश्चित कालीन पर हड़ताल पर चले गए है।
आज के कार्यक्रम मे सभी ने मंच के माध्यम से संबोधित किया, जिसमे सभी ने अपने अपने कार्य की समस्याओ से अवगत करा गया तथा शासन-प्रशासन से शीघ्र ही मांगें मान कर जल्द से जल्द समाधान करने का निवेदन किया है। जिसमे खेमचंद अहिरवार एपीओ, आर.के. मिश्रा, माधब सिंह मुंडारी,अंकुर पापेट, अनन्दीलाल, कपिल भल्ला, विकास तिवारी, सालकराम उपाध्याय,, सुखलाल स्वच्छ भारत ,सोभत यादव, लखन यादव, सभी जनपद के उपयंत्री, सचिब,पीसीओ,रोजगार सहायक कार्यक्रम में उपस्थित थे