आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा शहर के वार्ड न- 73 दुर्गा कलोनी के मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर पर ग़रीब एवं करोंना पीड़ित व्यक्ति लिए रक्तदान शिविर रखा गया।

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा कोटा शहर के वार्ड न- 73 दुर्गा कलोनी के मंशा पूर्ण बालाजी मंदिर पर ग़रीब एवं करोंना पीड़ित व्यक्ति लिए रक्तदान शिविर रखा गया।

आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में श्री हरीकृष्ण बिरला श्री कृष्ण कुमार सोनी श्री हिमांशु शर्मा सुदर्शन गौतम जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा उपस्थित रहे एवं कार्यकर्ता अनिल पवाँर गोविन्द शहबाज़ अहमद के नेतृत्व मैं हुआ! शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान में युवाओं से अधिक से अधिक रक्तदान कराने का संकल्प लिया।

शाहबाज अहमद
7998950786

Leave a Comment