*वार्ड 60 में स्वामी सर्वानंद वाटिका का हुआ उद्घाटन*
कोटा. 25 जुलाई। दक्षिण नगर निगम के वार्ड 60 में स्थानीय पार्षद एवं निवासियों के सहयोग से संरक्षित की गई स्वामी सर्वानंद वाटिका का उद्घाटन कोटा नागरिक उपभोक्ता भंडार के चेयरमेन व समाजसेवी हरिकृष्ण बिरला ने किया। बिरला ने कहा कि अपने वार्ड को स्वच्छ बनाना और स्वच्छता को कायम रखना हर वार्डवासी का नैतिक कर्तव्य है। स्थानीय पार्षद और लोगों की जागरूकता के कारण वाटिका को नया रूप मिला है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान वाटिका के जीर्णोद्धार व पौधारोपण करने वाली महिला स्वच्छता कर्मियों को लहरिया भेंट कर सम्मान किया गया। पार्षद सुरेंद्र राठौर ने बताया कि करीबन 17 वर्ष से रखरखाव नहीं होने के कारण वाटिका डपिंग यार्ड में बदल चुकी थी, कई तरह के जीव जंतुओं ने यहां डेरा जमा रखा था, लेकिन स्थानीय निवासियों और स्वच्छता कर्मियों की मदद से इसका जीर्णोद्धार कर पौधारोपण किया गया है। उद्धाटन के बाद अब इसे आमजन के लिए खोल दिया गया है।
*नीतू सिंह का किया अभिनंदन*
कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों व समाजिक संगठनों से जुड़ी महिला कार्यकर्ताओं की ओर से राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली नीतू सिंह का भी अभिनंदन किया गया। नीतू सिंह ने वाटिका के उद्घाटन के अवसर पर वार्ड वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अगर हम छोटे-छोट कार्य़ों के लिए शासन-प्रशासन पर निर्भर रहेंगे तो कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे लेकिन जनभागीदारी से बड़े बदलाव भी ला सकते हैं। आमजन की भगीदारी का ही नतीजा है कि कई वर्षों से बंद पड़ी वाटिका आज दोबारा स्थानीय निवासियों के लिए शुरू हो पाई है। इस मौके पर वार्ड 60 के वरिष्ठ जनों का भी सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर एवं पार्षद योगेंद्र खींची, पार्षद नरेश शर्मा,आरती शाक्यवाल,धीरेंद्र चौधरी,प्रतिभा गौतम,दिलीप अरोड़ा लोकेश मेघवाल , गोपाल वाघेला,पूर्व पार्षद रमेश आहूजा ,पूर्व पार्षद भगवान दास सुखेजा, पंचायत समिति सदस्य अभय सिंह जी , पूनम जैन , पंकज जैन , महेश शर्मा , घाशी लाल , राहुल भट्ट , प्रकाश तापड़िया,सुरेश फेरवानी, सहित वार्ड नं 60 के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ शाहबाज अहमद
7998950786