कठूमर तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा ने कस्बे में घर घर जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को किया जागरूक।
कठूमर:- विश्व व्यापी कोरोना महामारी के चलते उपखंड क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां फैल रही हैं,शुक्रवार को जब प्रशासन एवं ग्राम पंचायत कठूमर की टीम कस्बे के वार्ड नंबर पांच भाट बस्ती में वहां के वांंशिदो को समझाइश करने पहुंचे तो वहां के लोग भाग खड़े हुए और महिलाएं घरों के अंदर बंद हो गई ।
ग्राम विकास अधिकारी श्यामसुंदर गर्ग ने बताया कि तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा के नेतृत्व में टीम शुक्रवार दोपहर को भाट बस्ती पहुंची ।और एक बुजुर्ग को छोड़कर शेष वाशिंदे मौके से भाग गए। उस बुजुर्ग ने टीम से कहा कि हम मर जाएंगे, पर वैक्सीन नहीं लगाएंगे। प्रशासन ने काफी समझाईश की। तब भी बुजुर्ग व्यक्ति वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं हुए। टीम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर के प्रधानाचार्य कपूर चंद शर्मा, बीएलओ पिंटू राम, वार्ड पंच केदार शर्मा, देवेश भारद्वाज, तहसील कार्मिक जय पाल चौधरी आदि मौजूद थे। टीम ने इसके बाद हरिजन.बस्ती मे लोग़ो को भी समझाईश की। काफी समझाईश के बाद भी भाट बस्ती लोग़ वैक्सीनेशन को तैयार नही हुए।अब वहां मेडिकल टीम ले जाकर मौके पर ही टीके लगवाये जाएंगे। गिरधर सिंह मीणा तहसीलदार कठूमर।
फोट़़ो:- कस्बे की भाट बस्ती में वैक्सीनेशन के लिए लोग़ो को समझाते तहसीलदार गिरधर सिंह