जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
जयपुर:- वैक्सीन लगवाने के लिए बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़।
जयपुर के सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉलेज में पिछले कई महीनों से अग्रवाल शिक्षा समिति की तरफ से वैक्सीनेशन प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है जहां पर प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में आमजन को वैक्सीन लगाई जा रही है, अग्रवाल शिक्षा समिति के चेयरमैन श्री सुरेश कुमार अग्रवाल तथा महासचिव नरेश सिंघल जी ने विशेष बातचीत में बताया कि अब तक इस सेंटर पर अब लगभग 60,000 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
जयपुर का यह सेंटर कई तरह के रिकॉर्ड भी बना चुका है जिसमें 1 दिन में 4000 लोगों को वैक्सीन लगाने का भी एक रिकॉर्ड यहां बन चुका है।