प्रिंस रस्तोगी संवाददाता
मवाना में वी आई पी रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों के लिए 18 बेड की नर्सरी में अब तक दो माह के अंदर 125 नवजात शिशु लाभ उठा चुके हैं। सीएचसी पर स्थित नर्सरी का क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मवाना सीएचसी पर 18 बेड की बच्चों की नर्सरी एक जनवरी को शुरू हुई थी। सीएचसी के बाल रोग विशेषज्ञ एवं नर्सरी के प्रभारी डा. अनिल शर्मा ने बताया कि अब तक इस नर्सरी में 125 नवजात शिशु भर्ती हो चुके हैं। इस यूनिट में कम वजन वाले नए जन्मे बच्चों का पूरा-पूरा ध्यान रखा जा रहा है व उनके द्वारा उपचार जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
मवाना सीएचसी पर नर्सरी में भर्ती नवजात शिशु मवाना ही नहीं बल्कि आसपास के ब्लाक के निवासी भी इस यूनिट का पूरा लाभ उठा रहे हैं।
अगर किसी बच्चों को कोई समस्या हो तो इस यूनिट में भर्ती कराएं। इस यूनिट में सभी तरह का इलाज नए जन्मे बच्चों का निशुल्क किया जाता है।