थाना भावनपुर के ग्राम अब्दुल्लापुर निवासी एक ऑटो ड्राइवर की ग्राम नगली के समीप हार्ट अटैक आ गया। एंबुलेंस की सहायता से उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल भावनपुर थानाक्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर का रहने वाला सुरेश पुत्र अमीचंद टैंपो चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है तथा मेरठ मवाना रूट पर टैंपो चलाता है, बुधवार सुबह वो मेरठ से मवाना की ओर सवारी छोड़कर आ रहा था जैसे ही नंगली गांव पहुंचा तभी अचानक से उसे हार्ट अटैक आ गया तथा वो अचेत हो गया मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सुरेश को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाना पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने बताया कि ग्राम नगरी में ऑटो ड्राइवर की हार्ट अटैक से हुई दर्दनाक मौत मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रिंस रस्तोगी संवाददाता