सहरानपुर बिहारीगढ़
शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद दर्जनों बरसाती नदियां उफान पर आ गई। जिसे कई गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया।
भारी बारिश के बाद शाकंभरी नदी भी उफान पर आ गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। पुलिस कर्मियों ने भी श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका और पानी से दूर रहने की अपील भी लगातार लाउडस्पीकर के माध्यम से की जा रही है।
हिंडन नदी, नागादेव नदी, सहन्सरा नदी के उफान पर आने से बिहारीगढ- बेहट मार्ग भी बाधित हो गया। नदियों के दोनों ओर यात्री पानी कम होने का इंतजार करते रहे। इस दौरान कई गांवों का संपर्क भी कटा रहा। क्षेत्र वासियों का कहना है कि वह लगातार बरसाती नदियों पर पुल बनाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़