उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के परिजनों को जान से मारने की मिली धमकी——-
कोटद्वार ÷ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के भाई शैलेंद्र बिषट से गाली -गलोज करना एवं उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी देना जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण को पड़ा भारी! कोटद्वार कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
भारतीय सेवा के जवान शैलेंद्र बिष्ट द्वारा कपरूवाण की फेसबुक पर आपत्ति जताने पर आरोपी ने फोन पर गाली गलौज कर दी थी व जान से मारने की धमकी दी! योगी जी के भाई ने कोटद्वार पुलिस को सोपी रिकॉर्डिंग! रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर