राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रंग लगाकर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक होली का उत्सव मनाया ।
रिपोर्टर सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
जयपुर । राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सिविल लाइंस कार्यालय पर विद्याधर नगर विधानसभा एवं अन्य क्षेत्रों से पधारीं माताओं-बहनों पर पुष्प वर्षा कर एवं उन्हें रंग लगाकर प्रेम और सौहार्द का प्रतीक फागोत्सव मनाया।
इस अवसर पर सभी को हर्षोल्लास व रंग और उमंग के महापर्व होली की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा जी, ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्य गुर्जर जी, जयपुर जिला प्रमुख श्रीमती रमा चोपड़ा जी, जनप्रतिनिधिगण एवं मातृशक्ति उपस्थित रहीं।