जनपद बांदा में जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल में चल रही तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का आज समापन किया गया जिसके मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट सांसद कृष्ण सिंह पटेल शिव शंकर सिंह ने सभी स्काउट गाइड प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं।
जिले के जय भारत इंटर कॉलेज मुरवल में चल रही तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का भव्य समापन किया गया समापन के मुख्य अतिथि बांदा चित्रकूट सांसद कृष्णा सिंह पटेल शिव शंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि आलोक सिंह विधायक प्रतिनिधि व जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा विजयपाल सिंह रहे । वहीं आज दिनांक 30 नवंबर को समापन समारोह में सुबह 7:00 बजे सर्वधर्म प्रार्थना ध्वज शिष्टाचार एवं पूरे गांव में रूट मार्च किया गया कार्यक्रम स्थल में सुंदर झांकियां की प्रस्तुति एवं समापन समारोह कर राष्ट्रगान व ध्वज अवतरण किया गया। इस अवसर पर बांदा चित्रकूट सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड देश का पाठ सीख कर देश के भावी कर्णधार बनेंगे जीवन की प्रत्येक प्रतियोगिता में सफलता का आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा सभी अभिभावक अपने घर के बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं उनके खान-पान का विशेष ध्यान दें जिससे बच्चे आगे बढ़े वहीं पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा आज का माहौल कितना खुशनुमा दिख रहा है सभी स्काउट गाइड ने मेहनत के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। तथा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल स्थान पाने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष रुद्र प्रतात सिंह डॉo श्याम मनोहर राव प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज बबेरू मेजर मिथिलेश पांडे ए प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज बांदा कृष्ण अवतार चतुर्वेदी इंटर कॉलेज बेलगांव शिवदत्त त्रिपाठी ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज अतर्रा दिनेश कुमार बजरंग इंटर कॉलेज बांदा रमेश सिंह बजरंग इंटर कॉलेज बांदा, कृष्णदेव भारती सह संयोजक अरुणकुमार अग्रहरि सहित जिले के सभी स्काउट गाइड ट्रेनर्स मौजूद रहे वहीं पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
*बांदा से संवाददाता* -विनय सिंह की रिपोर्ट