सहारनपुर मिशन शक्ति फेज़-5:
मिशन शक्ति के तहत लगाई चौपाल
महिलाओं और बालिकाओं को किया एंटी रोमियो टीम सब इंस्पेक्टर दीक्षा कुमारी ने जागरूक
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण एवं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संजीव कुमार*
के नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम सब इंस्पेक्टर दीक्षा कुमारी ने टीम के साथ आज ग्राम सहजवी थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर में चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। सब इंस्पेक्टर दीक्षा कुमारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सजग है। वह किसी भी परिस्थिति का डटकर सामना करें। महिलाएं बिना डरे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर पुलिस की मदद ले सकती हैं। इस दौरान वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112 व विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। इसके अलावा अन्य सरकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़