बच्चों के विवाद में घर के बड़े भी भिड़े , तीन घायल
फतेहगंज पश्चिमी। रविवार देर रात गांव कुरतरा में एक ही समुदाय बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर लाठी डंडों से हमला और पथराव कर दिया। जिससे दो लोग घायल हो गए। दरवाजा बंद करके बमुश्किल परिजनों ने जान बचाई । दोनो पक्षों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात गांव कुरतरा निवासी सबीना के बेटे हैदर और जैतून के जुनैद के बीच गांव के एक चौराहे पर धक्का मुक्की हो गई।लोगो ने बीच बचाव करके दोनो को घर भेज दिया।जैतून ने बताया 10 मिनट के बाद करीब साढ़े नौ बजे सबीना,उसका पति नन्हें,बेटा फैज,बेटी अलसफा दो अज्ञात फैज के दोस्त आदि ने जैतून के घर पहुंचकर लाठी डंडों से हमला और पथराव कर दिया। पीड़िता ने किसी तरह से दरवाजा बंद किया।इसके बाद भी आरोपियों ने दरवाजा पर पत्थर मारे। पथराव से जुनैद और जैतून चोटिल हो गए।पथराव करने वाले पक्ष सबीना के बेटे हैदर की आंख में पत्थर लगने से वह भी घायल हो गया। दोनो पक्षों की तहरीर पुलिस ने लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली