जिला रिपोर्ट योगेश कुमार गुप्ता
लखीमपुर की धौरहरा रेंज के ग्राम बबुरी में एक ईंट भट्टे में तेंदुआ बैठा हुआ था जहां पर पहुंचे मिहीलाल नामक युवक पर तेंदुए ने हमला कर दिया
युवक मिहीलाल निवासी गिरधारी पुरवा काफी देर तक तेंदुए को दबोचे रहा, इस दौरान वहां मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों ने भी तेंदुए पर चलाये ईंट पत्थर सूचना मिलते ही तत्काल रेंजर नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी अपने स्टॉप व विभागीय पशु चिकित्सक दया के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मसक्कत के बाद तेंदुए रेस्क्यू करके वन विभाग ले गए रेस्क्यू के दौरान तेंदुए के हमले से वन रक्षक राजेश दीक्षित घायल हो गए एवं एक ११२ पी आर बी का एक सिपाही और मिहीलाल भी घायल हो गया जिनको उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौरहरा ले जाया गया वहां से डाक्टर ने राजेश दीक्षित व मिहीलाल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया
घायल वनरक्षक राजेश दीक्षित व मिहीलाल को उपचार के बाद जिला अस्पताल मे भर्ती कर लिया
हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने